भजन" एक चेहरा जो सबसे प्यारा"

 एक चेहरा जो सबसे प्यारा



"प्रस्तुत कविता में  भगवान कृष्ण की अलौकिक विशेषताओं का वर्णन 

किया गया है "


एक चेहरा जो सबसे प्यारा
नाम है उसका मुरलीवाला
सबको वो दीवाना कर जाये
जो भी एक बार दर्शन पाये
बार बार उसे दर्शन की
मानो जैसे लगन लग जाये

रूप उसका कोई भी होता
सबमे ही बड़ा सुन्दर लगता
छोटे छोटे क़दमों से
जब कान्हा है नृत्य को करता
तब हर एक बाग़ में
ढेरों ही फूल खिल जाएँ

यौवन रूप मेरे कान्हा का
हर गोपी के स्वप्न में आये
आकर के कान्हा फिर उनको
मोहक बंसी जो है सुनाये
कोई पीड़ा न रह पाए
आनंदित हृदय को कर जाए

चित्रों में भी देखो कान्हा का
रूप है सबसे अधिक सुहाए
काली कमली में मेरा कान्हा
स्वर्ण की चमक को भी 
धुंधला कर जाये

 एक चेहरा जो सबसे प्यारा



"प्रस्तुत कविता में  भगवान कृष्ण की अलौकिक विशेषताओं का वर्णन 

किया गया है "


एक चेहरा जो सबसे प्यारा
नाम है उसका मुरलीवाला
सबको वो दीवाना कर जाये
जो भी एक बार दर्शन पाये
बार बार उसे दर्शन की
मानो जैसे लगन लग जाये

रूप उसका कोई भी होता
सबमे ही बड़ा सुन्दर लगता
छोटे छोटे क़दमों से
जब कान्हा है नृत्य को करता
तब हर एक बाग़ में
ढेरों ही फूल खिल जाएँ

यौवन रूप मेरे कान्हा का
हर गोपी के स्वप्न में आये
आकर के कान्हा फिर उनको
मोहक बंसी जो है सुनाये
कोई पीड़ा न रह पाए
आनंदित हृदय को कर जाए

चित्रों में भी देखो कान्हा का
रूप है सबसे अधिक सुहाए
काली कमली में मेरा कान्हा
स्वर्ण की चमक को भी 
धुंधला कर जाये
 
अर्चना 






 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें