समय
समय तो होता है बलवान
रखना सदा बात यह ध्यान
कभी फकीर को राजा बनाए
कभी धनवान को सबक सिखाए
तरह-तरह के खेल दिखाए
कठपुतली यह सब ही को बनाए
जो दौलत से अकड़ा जाए
सबसे पहले उसे टिकाए
रंग- रूप पे जो इतराए
एक ना एक दिन वह छिन जाए
जो निर्बल पर हाथ उठाए
वक्त की मार से न बच पाये
बहुत है ज्ञानी ऊपर वाला
समझाने को यह दिन- रात बनाए
अर्चना
अर्चना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें