भजन " सावन निराला "


 


सावन निराला 

सावन निराला देखो आ गया
सावन निराला देखो आ गया
मेरे भोले का मेला छा गया
मेरे भोले का मेला छा गया

शिव शंकर हैं भोले- भाले
काम बनाते क्षण में सारे
गंगाजल से उन्हें स्नान करा
गंगाजल से उन्हें स्नान करा
मिल जायेगी तुझको भी कृपा
मिल जायेगी तुझको भी कृपा

सावन निराला देखो आ गया
सावन निराला देखो आ गया
मेरे भोले का मेला छा गया
मेरे भोले का मेला छा गया

जो पूजा करे कन्या कुंवारी 
हो जाये ब्याह की तैयारी 
जरा भांग धतूरा बेलपत्री चढ़ा
जरा भांग धतूरा बेलपत्री चढ़ा
तेरे भाग खुलेंगे ओ साथिया
तेरे भाग खुलेंगे ओ साथिया

सावन निराला देखो आ गया
सावन निराला देखो आ गया
मेरे भोले का मेला छा गया
मेरे भोले का मेला छा गया

कावँरियों को शक्ति दी है
नंगे पैरों ही यात्रा की है
बम- बम भोले तू खाली रटता जा
बम- बम भोले तू खाली रटता जा
जीवन को मिलेगी तेरे सही दिशा
जीवन को मिलेगी तेरे सही दिशा

सावन निराला देखो आ गया
सावन निराला देखो आ गया
मेरे भोले का मेला छा गया
मेरे भोले का मेला छा गया
अर्चना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें