यह ब्लॉग नई और रोचक हिन्दी भाषा की कविताओं ,भजनों,गीतों इत्यादि से सुसज्जित है|सभी कृतियां मेरे द्वारा लिखित हैं और इनका कहीं भी प्रकाशन अवैध है | कुछ चित्रों को गूगल इमेजेस से लिया गया है | लेखिका : अर्चना
बम बम भोले ३
हे भोले तू कितना सुंदर लागे
हे भोले तू कितना सुंदर लागे,हे सब के मन को भावे
कही कोई मारे ना नज़रिया ,कही कोई मारे ना नज़रिया
तेरी ले लूँ बलैया आके
हो तेरी ले लूँ बलैया आके ,हे भोले
हे भोले जब जब है तू मुसकाए
तेरी आभा अलग ही छाए
कितनों को है हर्शाए
कही कोई मारे ना नज़रिया ,कही कोई मारे ना नज़रिया
तेरी ले लूँ बलैया आके
हो तेरी ले लूँ बलैया आके ,हे भोले
हे भोले जब जब है तू शर्माए
तेरे नैना बंद हो जाए
लागे बालक जैसा हाए
कही कोई मारे ना नज़रिया ,कही कोई मारे ना नज़रिया
तेरी ले लूँ बलैया आके
हो तेरी ले लूँ बलैया आके ,हे भोले
हे भोले जब जब तू नृत्य दिखाए
तीनों लोकों पे छाए
नर नारी दौड़े आएँ
कही कोई मारे ना नज़रिया ,कही कोई मारे ना नज़रिया
तेरी ले लूँ बलैया आके
हो तेरी ले लूँ बलैया आके ,हे भोले
मैं रामा मैं कृष्णा, मैं कल्कि बनूँगा
🔱🔱🔱
मैं रामा मैं कृष्णा, मैं कल्कि बनूँगा
मैं रामा मैं कृष्णा
मैं कल्कि बनूँगा
चाहे जो हो जाए
पर लड़ता रहूँगा
युग बदला पर लोग नहीं
नए मुखौटे कर्म वही
मासूमों को करे प्रताड़ित
बना- बना के चाल नई
इनके एक- एक करतूतों की
मैं अब जल्दी खबर लूँगा
खबर लूँगा, खबर लूँगा
मैं रामा मैं कृष्णा ॰॰॰॰॰॰॰पर लड़ता रहूँगा
ऐसी कोई शक्ति नहीं
जो सच के आगे टिके कभी
अंधियारे के भक्तों सुन लो
अब कर लो तुम जप कोई
जैसी करनी वैसी भरनी
अब सजा मिलेगी बहुत बुरी
हाँ बहुत बुरी , हाँ बहुत बुरी
मैं रामा मैं कृष्णा
मैं कल्कि बनूँगा
चाहे जो हो जाए
पर लड़ता रहूँगा
पर लड़ता रहूँगा
पर लड़ता रहूँगा
नारी पर गीत । पहनी तूने साड़ी है
नारी पर गीत । पहनी तूने साड़ी है
पहनी तूने साड़ी है और स्कूटी सवारी है
सेकडों जिम्मेदारियाँ तूने हंस के सम्भाली हैं
घर ऑफ़िस की बैलन्सिंग करना तू जानती
बस तेरा होना दस दस पे भारी है ,बस तेरा होना दस- दस पे भारी है
क्योंकि
"तेरा ही नाम नारी है
तू सबसे प्यारी है
तेरी बात निराली है
ये माने दुनिया सारी है "२
सूरज से पहले है जगती
और देर रात तक उठती
ना जाने कहाँ से आती
बस तुझ में इतनी शक्ति
क्या तू कोई चमत्कारी है ,क्या तू कोई चमत्कारी है
तेरी बात निराली है
ये माने दुनिया सारी है
घर का हर कोना होता
तेरे होने से रोशन
तेरे हाथों का खाना
जितना खा लो ना भरे मन
क्या कुछ जादू चला रही है ,हाँ जादू चला रही है
तेरी बात निराली है
ये माने दुनिया सारी है
घर में हो कोई प्रॉब्लम
झट से बता देगी सलूशन
क्या चीज़ कहाँ पे होती
ये तू जाने या तेरा मन
क्या तू कोई अंतर्यमी है ,क्या तू कोई अंतर्यमी है
तेरी बात निराली है
ये माने दुनिया सारी है
पहनी तूने साड़ी है और स्कूटी सवारी है
तेरा ही नाम नारी है
तू सबसे प्यारी है
तेरी बात निराली है
ये माने दुनिया सारी है
राम आए हैं । भगवान राम पर एक गीत
राम आए हैं । भगवान राम पर एक गीत
आज है प्रकृति का कण कण खिला खिला
आज नाचता पवन है आज झूमती धरा
राम आए हैं राम आए हैं
राम आए हैं हमारे राम आए हैं
राम आए हैं राम आए हैं
राम आए हैं हमारे प्राण आए हैं
।।।।।
जिनके इंतज़ार में थी हर लहर हर नदी
जिनकी एक झलक को बेक़रार हो रहा रवि
आज मुस्कुराए हैं मुस्कुराएँ हैं
मुस्कुराएँ हैं आज राम आए हैं