मेरे खुदा मेरे खुदा
"इस सूफी गीत में खुदा की तारीफ की गई है"
जब से तेरा नाम लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
छोड़ी जब से मोह माया है
लगता प्यारा सारा जहाँ है
मेरे खुदा मेरे खुदा मेरे खुदा मेरे खुदा
मेरे खुदा मेरे खुदा मेरे खुदा मेरे खुदा
साथ मुझे उनका जो मिला है
अब मुझको नहीं कुछ चिंता है
मैं तो था भटका हुआ पंछी
पर अब पाया जैसे आशियाँ है
मेरे खुदा मेरे खुदा मेरे खुदा मेरे खुदा
मेरे खुदा मेरे खुदा मेरे खुदा मेरे खुदा
जिसको मालिक तुम मिल जाओ
पत्थर दिल भी मोम हुआ है
खुद को तो वो अच्छे से संभाले
औरों को भी वो राह दिखाए
मेरे खुदा मेरे खुदा मेरे खुदा मेरे खुदा
मेरे खुदा मेरे खुदा मेरे खुदा मेरे खुदा
(अर्चना)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें