बचपन की यादों पर कविता"बचपन की बात पुरानी "

    बचपन की यादों पर कविता"बचपन की बात पुरानी "


बचपन की यादों पर कविता"बचपन की बात पुरानी "

बचपन की यादों पर कविता"बचपन की बात पुरानी "

कितनी प्यारी थीं वो बचपन की बात पुरानी
जब दादी सुनाया करती हमको एक कहानी
बारिश के पानी में हम थे नाव चलाया करते
गुड्डे-गुड़िया की शादी में खूब मजे करते
खाते थे इमली और चूरन
मुस्काते थे बस मन ही मन
और कभी घोड़ा बनने की आयी दादा की बारी
कितनी प्यारी थीं वो बचपन की बात पुरानी
जब दादी सुनाया करती हमको एक कहानी
चोरी-चोरी बागों से आमों को तोड़ा करते
डब्बे बनते इंजन बनते और सीटी दिया करते
गिट्टे कंचे गिल्ली डंडा और
चोर पुलिस खेला करते
और कभी थी बौल से अंकल की खिड़की टूट जानी
कितनी प्यारी थीं वो बचपन की बात पुरानी
जब दादी सुनाया करती हमको एक कहानी


मित्रों इस पोस्ट बचपन की यादों पर कविता"बचपन की बात पुरानी ",
के बारे में अपनी राय ज़रूर भेजें |आप यह भी पढ़ सकते हैं:-



6 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" सोमवार 27 मार्च 2017 को लिंक की गई है...............http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. सूचना देने के लिए धन्यवाद यशोदा जी |

    जवाब देंहटाएं
  3. बचपने की याद ताज़ा करती आपकी रचना
    अर्चना जी सुंदर रचना👌

    जवाब देंहटाएं