भजन " आओ श्याम "


आओ श्याम
आओ श्याम आओ, आओ श्याम आओ
आओ श्याम, आओ श्याम ,जल्दी आ जाओ

गोपी बुलाएँ तुम्हे सखियां बुलाएँ
गगरी भरन को वो तो न जाएँ | न कोई छेड़े उन्हें न कोई सताए
गोपियों को आकर के दर्श दिखाओ, सखियों को आकर के दर्श दिखाओ
आओ श्याम, आओ श्याम, जल्दी आ जाओ | आओ श्याम, आओ श्याम, जल्दी आ जाओ ||

मईया बुलाएँ तुम्हे बहना बुलाएँ
दूध चलायें न वो माखन बनायें | कोई न चोरी- चोरी माखन को खाये
मईया से आकर के लाड़ लड़ाओ, बहनों से आकर के लाड़ लड़ाओ
आओ श्याम, आओ श्याम, जल्दी आ जाओ | आओ श्याम, आओ श्याम, जल्दी आ जाओ ||

गईया बुलाएँ तुम्हे बछड़े बुलाएँ
वन में चरन को वो तो न जायें | न कोई मोहक सी मुरली सुनाये
गईयों को आकर के हर्षित कर जाओ, बछड़ो को आकर के हर्षित कर जाओ
आओ श्याम, आओ श्याम, जल्दी आ जाओ | आओ श्याम, आओ श्याम, जल्दी आ जाओ ||

राधा बुलाएं तुम्हे राधा बुलाएं
गम-सुम सी रहतीं वो झूमें न गायें | कान्हा-कान्हा ही तो वो जपती जाएँ
राधे को आकर के झूला झुलाओ , राधे के संग में तुम रास रचाओ
आओ श्याम, आओ श्याम, जल्दी आ जाओ | आओ श्याम, आओ श्याम, जल्दी आ जाओ ||

आओ श्याम आओ, आओ श्याम आओ
आओ श्याम, आओ श्याम ,जल्दी आ जाओ













कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें