हास्यकविता "अपने बच्चे कम थे क्या "

हास्यकविता "अपने बच्चे कम थे क्या "





अपने बच्चे कम थे क्या 
कि पड़ोस के भी आ गए
अब तो लगता है जैसे
मेरे बच्चों के भी भाव बड़े
कभी मांगते चिप्स के पैकेट
और कभी मांगते कुरकुरे
नींद तो पहली ही कम मिलती 
अब होश भी हैं मेरे उड़ गए 
न जाने शाम तक आते-आते
कितनी बार बर्तन धोने पड़ें
घर को बनाया जंग का मैदान
अब दीवारों पर चित्रकारी करने बढ़े


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट "हास्यकविता "अपने बच्चे कम थे क्या "पसंद आए तो हमें ज़रूर बताएं और पढ़ते रहें हमारे ब्लॉग को |



बच्चों पर एक और कविता पढ़ें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें