घर आया बिल्ली का बच्चा
"इस कविता के माध्यम से मैंने एक बिल्ली के बच्चे की विशेषताएँ बताई हैं|"
कितना प्यारा कितना अच्छा
मूंछे देखो कितनी प्यारी
शेर की याद दिलाने वाली
कहीं भी है ये तो चढ़ जाता
सारे दिन यह उधम मचाता
दूध और रोटी जमकर खाता
म्याऊ - म्याऊ करता ही जाता
जब मैं हूँ बाहर को जाता
मेरे कांधे पर चढ़ जाता
जब वो नहीं दिखाई देता
मैं तो व्याकुल सा हो जाता
बन गया है उससे एक रिश्ता
वो भी मुझसे प्रीत निभाता
खेलते-खेलते साथ में उसके
दिन जाने कब है ढल जाता
घर आया बिल्ली का बच्चा
कितना प्यारा कितना अच्छा
(अर्चना)
(अर्चना)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें