पार्टी
"प्रस्तुत कविता में बच्चों ने दावत में जाकर जो मस्ती की उसका वर्णन है|"
आज हमें पार्टी में जाना
मजे करेंगे यह है ठाना
डी.जे. और बाजे के संग
हम नाचेंगे धिकतानाना
बैठेंगे घोड़ी पर भी
छोटा दूल्हा बनके हम
आगे -पीछे होंगे सब
लगेगा हम हैं राजाजी
खाएँगे लड्डू-बर्फी
पियेंगे कॉफ़ी और कोल्डड्रिंक
दूल्हा -दुल्हन के साथ में
खिंचवायेंगे फोटो भी
आते-आते घर को वापस
माँ की गोद में सोएंगे जी
याद रखेंगे इस पार्टी को
क्योंकि बहुत करी मस्ती
(अर्चना)
(अर्चना)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें