कविता "दादी की कहानी"

दादी की कहानी


"इस कविता में एक बालक अपनी दादी से एक अनोखी कहानी सुनने का आग्रह कर रहा है|"



दादी सुनाओ एक कहानी
जिसमे हो एक सुंदर रानी
राजा भी आये घोड़े पर
सुनकर जिसे हो बड़ी हैरानी

परियाँ भी उतरें धरती पर
हाँथ में हो सुंदर सी छड़ी
जो मांगू मुझको दे दें वो
चाकलेट आइसक्रीम और कैंडी

जादुई नगरी में पहुँचाओ
तरह -तरह के पशु वहां हों
हांथी राजा के सर जहाँ
एक बंदर का सिर जुड़ा हो

तितली गाती हो जहाँ गाना
नाचे गधा होकर दीवाना
मैना रानी गिटार बजाये
देख के हम भी मस्त हो जाएँ

दादी सुनाओ एक कहानी
जिसमे हो एक सुंदर रानी
राजा भी आये घोड़े पर
सुनकर जिसे हो बड़ी हैरानी
(अर्चना)




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें