आज बजे है शहनाई
बेला मिलन की है आई
मिल के दें सब बधाई
रुत ख़ुशियों की छाई
देखो कैसे जचता है
बन-ठन के दूल्हा
घोड़ी चढ़ा है और बांधा है सहरा
बुआ और चाची ले रही हैं बलाएं
बहने भी देखो जम के ठुमके लगाएँ -३
आज बजे है शहनाई ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ ख़ुशियों की छाई
देखो कैसे छुप- छुप के
दुल्हन मुस्काए
मन की ख़ुशी आज पूरी चेहरे पे आई
बारी - बारी सारी सखियाँ छेड़ने को आएँ
स्वागत में मम्मी - पापा पलकें बिछाएं -३
आज बजे है शहनाई ॰॰॰॰॰॰॰॰॰ ख़ुशियों की छाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें