आज की रात को
हम सब जगेगें
पूरी रात मिल के डिस्को करेंगे
क्यूँकि आने वाला है
आने वाला है
आने वाला है नया साल
।।।।।।।
चाहे हो सिंगल या फिर हो कपल
मस्ती करनी है
छोड़ो सब ट्रबल
बस दिल से दिल मिलाओ
थोड़ा सा मुस्कुराओ
जो भी तुमको दिखे
उसे प्यारी सी झप्पी पाओ
प्यारी सी झप्पी पाओ
प्यारी सी झप्पी पाओ
क्यूँकि आने वाला है
आने वाला है
आने वाला है नया साल
।।।।।।।
कोई बहाना तुम ना बनाना
चाहे तो मम्मी - डेडी
दोनो को लाना
आज भूलेंगे सब ग़म
बफ़िकर बनेंगे हम
हम तब तक नाचेंगे
जब तक फ़्लोर में होगा दम
हाँ - फ़्लोर में होगा दम
हो - फ़्लोर में होगा दम
क्यूँकि आने वाला है
आने वाला है
आने वाला है नया साल