Chulbulikavitayein.blogspot.com
यह ब्लॉग नई और रोचक हिन्दी भाषा की कविताओं ,भजनों,गीतों इत्यादि से सुसज्जित है|सभी कृतियां मेरे द्वारा लिखित हैं और इनका कहीं भी प्रकाशन अवैध है | कुछ चित्रों को गूगल इमेजेस से लिया गया है | लेखिका : अर्चना
आज मचा है कैसा गोकुल में शोर
आज मचा है कैसा गोकुल में शोर
आज मचा है कैसा गोकुल में शोर
हाँ गोकुल में शोर
जन्मे हैं आज देखो नंद किशोर
हाँ ,जन्मे हैं आज देखो नंद किशोर
।।।।।।।।।
दौड़ दौड़ दौड़ सब
दौड़ लगायें
जाए जाए जाए
नंद बाबा घर जाएँ
क्या बड़ा और क्या छोटा -२
सब नाच नाच नाच कैसे ख़ुशियाँ मनाएँ
सब नाच नाच नाच कैसे ख़ुशियाँ मनाएँ
आज मचा है कैसा गोकुल में शोर
हाँ गोकुल में शोर
जन्मे हैं आज देखो नंद किशोर
हाँ ,जन्मे हैं आज देखो नंद किशोर
।।।।।।।।।।।।।।।।।
देख देख देख सब
कान्हा की छबि प्यारी
ले रहे ले रहे
उनकी बलैया सारी
झूम रही धरती और गाए गगन -२
आज चमक चमक उठा ब्रज का कण- कण
आज चमक चमक उठा ब्रज का कण -कण
आज मचा है कैसा गोकुल में शोर
हाँ गोकुल में शोर
जन्मे हैं आज देखो नंद किशोर
हाँ ,जन्मे हैं आज देखो नंद किशोर
आ जाओ,आ जाओ ,आ जाओ , कान्हा आ जाओ
आ जाओ,आ जाओ ,आ जाओ , कान्हा आ जाओ - २
आ जाओ,आ जाओ ,आ जाओ , कान्हा आ जाओ
तड़पाओ तड़पाओ ना अपने दीवानों को तड़पाओ - २
तुमको तो क़सम है राधा की
राधा की साथ में सखियों की
तुमको तो क़सम है गैया की
गैया के साथ में ग्वालों की
मुस्काओ - मुस्काओ एक बार तो आ कर मुस्काओ
आ जाओ,आ जाओ ,आ जाओ , कान्हा आ जाओ
आ जाओ , कान्हा आ जाओ
तुमको तो क़सम है गलियों की
गलियों की कदम्ब की डाली की
तुमको तो क़सम है मटकी की
मटकी में भरे उस माखन की
चख जाओ चख जाओ एक बार तो आ कर चख जाओ
आ जाओ,आ जाओ ,आ जाओ , कान्हा आ जाओ -
आ जाओ , कान्हा आ जाओ
आ जाओ , कान्हा आ जाओ
आ जाओ , कान्हा आ जाओ
आ जाओ , कान्हा आ जाओ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)