हो मैया ,तू बड़ी प्यारी लागे

हो मैया ,तू बड़ी प्यारी लागे 

image credit : goggle image 
 

हो मैया,हो मैया ,हो मैया,हो मैया
हो मैया,हो मैया ,हो मैया,हो मैया

हो मैया ,तू बड़ी प्यारी लागे 
जब - जब भी तू चढ़ शेर पे आवे 
शृंगार तेरा ,हर मन को भावे 
तेरी लाल चुनर तेरा रूप बढ़ावे 
मेरी एक अर्ज़ है माँ ,हो मेरी एक अर्ज़ है माँ 
मेरे घर आकर ,मेरे भाग जगा दे ॰॰॰॰॰
मेरे भाग जगा दे ॰॰॰॰॰
हो मैया,हो मैया ,हो मैया,हो मैया
हो मैया,हो मैया ,हो मैया,हो मैया
तू ही दुर्गा है तू ही काली है 
तेरी महिमा सबसे निराली है 
कभी हाथों में तेरे चूड़ी है 
कभी त्रिशूल तूने ही तो सम्भाली है 
मेरी एक अर्ज़ है माँ ,हो मेरी एक अर्ज़ है माँ 
मेरे पास बैठ कर तू ,मुझको राह दिखा दे 
॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰मुझको राह दिखा दे 
हो मैया,हो मैया ,हो मैया,हो मैया
हो मैया,हो मैया ,हो मैया,हो मैया
गुणगान तेरा ये जग करता 
जो-जो भी तेरा सुमिरन करता 
उस के जीवन की बगिया 
तूने फूलो से भर डाली है
मेरी एक अर्ज़ है माँ ,हो मेरी एक अर्ज़ है माँ
अबकि बारी तो मैया , मेरी भी बारी है 
॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ हो मेरी भी बारी है 
हो मैया,हो मैया ,हो मैया,हो मैया
हो मैया,हो मैया ,हो मैया,हो मैया

"अर्चना "









बम बम भोले ३

बम बम भोले ३

भोले ऐसी भाँग पिला देना 
के सब पीड़ा मिट जाए 
भोले ऐसे हाथ पकड़ लेना 
के बाक़ी सब छूट जाए 
मैंने तो छोड़ा सब तुम पर २
अब तो राज़ी है तेरी 
मैंने तो छोड़ा सब तुम पर
अब तो राज़ी है तेरी 
बम बम भोले ३

मैंने बरसों  तुमको चाहा है 
और झूठी सारी माया है 
एक तुम ही मेरे स्वामी हो 
बड़ी देर समझ में आया है 

अब जल्दी आओ भगवन  २
मुझ को संकट है घेरे 
अब जल्दी आओ भगवन 
मुझ को संकट है घेरे 
बम बम भोले ३

हर कण में तू ही समाया  है 
तेरी कितनी सुंदर काया है 
थर -थर काँपा हर पापी 
जब तांडव तूने दिखाया है 
अब जल्दी आओ भगवन  २
मैं तो शरण में आ गयी तेरे 
अब जल्दी आओ भगवन 
मैं तो शरण में आ गयी तेरे
बम बम भोले ३ 








हे भोले तू कितना सुंदर लागे

हे भोले तू कितना सुंदर लागे,हे सब के मन को भावे 

कही कोई मारे ना नज़रिया ,कही कोई मारे ना नज़रिया

तेरी ले लूँ बलैया आके 

हो तेरी ले लूँ बलैया आके ,हे भोले

हे भोले जब जब है तू मुसकाए 

तेरी आभा अलग ही छाए 

कितनों को है हर्शाए 

कही कोई मारे ना नज़रिया ,कही कोई मारे ना नज़रिया

तेरी ले लूँ बलैया आके 

हो तेरी ले लूँ बलैया आके ,हे भोले

हे भोले जब जब है तू  शर्माए 

तेरे नैना बंद हो जाए 

लागे बालक जैसा हाए 

कही कोई मारे ना नज़रिया ,कही कोई मारे ना नज़रिया

तेरी ले लूँ बलैया आके 

हो तेरी ले लूँ बलैया आके ,हे भोले

हे भोले जब जब तू नृत्य दिखाए 

तीनों लोकों पे छाए 

नर नारी दौड़े आएँ 

कही कोई मारे ना नज़रिया ,कही कोई मारे ना नज़रिया

तेरी ले लूँ बलैया आके 

हो तेरी ले लूँ बलैया आके ,हे भोले