माँ बच्चे का
"इस गीत के माध्यम से बच्चे तथा माँ के असीम प्रेम का चित्रण किया गया है"
माँ बच्चे का है इस जग में
प्यारा रिश्ता बड़ा प्यारा रिश्ता
ये वो रिश्ता है ,जो है ,बड़े स्नेह से भरा
बड़े स्नेह से भरा
बड़े स्नेह से भरा है ये रिश्ता सबसे बड़ा है
बड़े स्नेह से भरा है ये रिश्ता सबसे बड़ा है
माँ बच्चे से एक पल को भी
दूर न रहती
जहाँ भी जाये बच्चा, मैया पीछे दौड़ती
मैया पीछे दौड़ती
फिर भी मैया ,हो फिर भी मैया
नहीं लगती है जरा भी हारती
जरा भी हारती ,बच्चे के लिए मैया तो
अपने प्राण वारती
अपने प्राण वारती
अपने प्राण वारती
बड़े स्नेह से भरा है ये रिश्ता सबसे बड़ा है
बड़े स्नेह से भरा है ये रिश्ता सबसे बड़ा है
चुभ जाये बच्चे को काँटा
तो खुद ही है रोती
रात और दिन कैसे बच्चे की सेवा करती
देखो सेवा करती
फिर भी मैया, हो फिर भी मैया
नहीं लगती है जरा सी भी थकी
जरा सी भी थकी,बच्चे के लिए मैया तो
अपनी दे दे खुशी
हाँ सारी दे दे खुशी
हाँ सारी दे दे खुशी
बड़े स्नेह से भरा है ये रिश्ता सबसे बड़ा है
बड़े स्नेह से भरा है ये रिश्ता सबसे बड़ा है
अर्चना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें