यह ब्लॉग नई और रोचक हिन्दी भाषा की कविताओं ,भजनों,गीतों इत्यादि से सुसज्जित है|सभी कृतियां मेरे द्वारा लिखित हैं और इनका कहीं भी प्रकाशन अवैध है | कुछ चित्रों को गूगल इमेजेस से लिया गया है | लेखिका : अर्चना
आज बजे है शहनाई
आने वाला है नया साल
आज की रात को
हम सब जगेगें
पूरी रात मिल के डिस्को करेंगे
क्यूँकि आने वाला है
आने वाला है
आने वाला है नया साल
।।।।।।।
चाहे हो सिंगल या फिर हो कपल
मस्ती करनी है
छोड़ो सारे ट्रबल
बस दिल से दिल मिलाओ
थोड़ा सा मुस्कुराओ
जो भी तुमको दिखे
उसे प्यारी सी झप्पी पाओ
प्यारी सी झप्पी पाओ
प्यारी सी झप्पी पाओ
क्यूँकि आने वाला है
आने वाला है
आने वाला है नया साल
।।।।।।।
कोई बहाना तुम ना बनाना
चाहे तो मम्मी - डेडी
दोनो को लाना
बेफिक्र बनेंगे हम
सब भूल जाएंगे ग़म
हम तब तक नाचेंगे
जब तक फ़्लोर में होगा दम
हाँ - फ़्लोर में होगा दम
हो - फ़्लोर में होगा दम
क्यूँकि आने वाला है
आने वाला है
आने वाला है नया साल
आने वाला है नया साल
आने वाला है नया साल
||||||||
आज की रात को