मौत पर कविता

मौत पर कविता


मौत पर कविता : 

दोस्तों मौत  वो दुखद घटना है जो कि कभी भी, कहीं भी ,किसी को भी  मिल सकती है | पता नहीं के मौत के 
बाद कैसा अनुभव होता है फिर भी इस मौत  से सब ही डरते हैं | यह अमीर- गरीब कुछ भी नहीं समझती 
है इसका जब मन करता है अचानक से चली आती है |  मौत पर कविता ही  हमारी आज की पोस्ट का शीर्षक है |



मौत है ऐसी दुखद घटना 
ना जाने ये कब आ जाए
इसके डर से तो सब जाने 
अच्छों- अच्छों की शामत आए

करे ना  इसकी कोई कल्पना
फिर भी होता इससे मिलना
जिसको होता यकीन जीवन पर
उसको ही यह चाहती छलना

आती है यह रूप बदलकर 
कभी होले से कभी डरा कर 
वख्त कभी भी यह ना देखे
इसकी मनमानी से मुश्किल बचना

ना जाने ये कहाँ ले जाए
अपनों से ये दूर कराये
बहुत बुरी यह लगती हमको 
फिर भी चेन की नींद सुलाये

कड़वा सच सबके जीवन का
एक दिन होता इसको आना
क्योंकि  नए जनम का प्रारम्भ 
मौत के बाद ही लिखा है होना 


मित्रों यदि आपको हमारी यह प्रस्तुति "मौत पर कविता " अच्छी लगे तो हमे comment करें |आप यह भी पढ़ सकते हैं |






पिता और बेटे पर कविता" पिता बेटे की नोक -झोक "


पिता और बेटे पर कविता" पिता बेटे की नोक -झोक ":

पिता और बेटे पर कविता" पिता बेटे की नोक -झोक "
पिता और बेटे पर कविता" पिता बेटे की नोक -झोक "


एक तनाव सा क्यूँ है रहता
पिछली और अगली पीढ़ी में
हर बात का बतंगड़ बनता 
पिछली और अगली पीढ़ी में
बाप सलाह दे बेटा न माने
देता केवल बस ये ताने
s:आप क्या जानो नया जमाना ?
मुझको बड़ी- बड़ी सोसाइटी में जाना
क्या मैं भी पहनू आप की ही हरह 
केवल साल में चार ही जोड़े
हंसी उड़ेगी सब में मेरी 
क्या आप चाहोगे ये सब होने ?
f:पर बेटा तू इतना फिजूल खर्चता 
क्यों नहीं फ्युचर का कुछ सोचता ?
अब अपनी मम्मी पर ही चिल्ला पड़ता 
क्या यह तुझको शोभा देता?
s:पापा आप भी तो हद करते हो 
दोस्तों संग एंजॉयमेंट को 
फिजूल खर्च कहते हो?
रात में थोड़ा लेट हो जाऊँ 
तो फोन कर -कर मुझे तंग करते हो|
f: चल में नहीं आज से फोन करूंगा
पर तुझसे ये वादा लूँगा कि 
ड्रिंक करके तुझे मैं कभी
कार चलाते हुए अब नहीं देखुंगा
तू सीट बेल्ट हमेशा पहन के रखेगा 
ड्राइव करते हुए किसी का फोन भी नहीं सुनेगा
s:ओके डेड्डी अब ऐसा ही होगा 
क्या अब आपके चेहरे पे स्माइल होगा ?
F:हंस कर फिर पापा ने माहोल को बदला
एक हांथ बेटे की कमर पर लगा दिया 
बोले " पिता होना तब तुझे भी पता चलेगा बेटा
          जब तू भी किसी का पापा बनेगा
         कितनी जिम्मेवारी है मुझ पर 
         तुझको भी यह एक दिन एहसास होगा "

मित्रों यदि आपको यह  पोस्ट पिता और बेटे पर कविता" पिता बेटे की नोक -झोक "  अच्छी  लगे तो अपनी राय हमें ज़रूर भेजें |







होली गीत "वृंदावन की कुंज गलिन में "

होली गीत "वृंदावन की कुंज गलिन में "

होली गीत "वृंदावन की कुंज गलिन में "


वृंदावन की कुंज गलिन में 
कान्हा कैसे है हुरदंग मचाए
राधा को मारे पिचकारी भर 
गोपियन को गुलाल लगाए
आज तो ना छोड़ेगो किसी को 
चाहे सुबह से रात भी हे जाए
अपने रंग मेँ रंग लेगा सभी को ऐसे 
फिर और किसी को भी ना रंग चढ़ पाये 
वृंदावन की कुंज गलिन में 
कान्हा कैसे है हुरदंग मचाए
बलदाऊ और ग्वाल बाल संग
कान्हा घरन-घरन मेँ जाए 
किसी की दाड़ी लाल करत है ,
और किसी की साड़ी धानी कर जाए
आज कृष्ण की प्रीत को नशा चढ़ो है 
बिन घुंगरू हैं सब झूमे जाएँ 
देखो ये श्याम की महिमा आज 
सतरंगी प्रकृति का कण कण हे जाए 

मित्रों यदि आपको यह पोस्ट होली गीत "वृंदावन की कुंज गलिन में " पसंद आए तो अपने विचार ज़रूर व्यक्त करें,आप सब को होली की शुभकामनायें |

होली गीत "वृंदावन की कुंज गलिन में "










ठंड पर हास्यकविता "मिल गया ठंड का बहाना "

आज की हमारी पोस्ट है -ठंड पर हास्यकविता और इसका शीर्षक है "मिल गया ठंड का बहाना" ,जिसमें हम आपको हर घर की ठंड की कहानी से रूबरू कराएंगे और इसमें बच्चों द्वारा बनाने वाले बहानों को भी समझाएँगे|


ठंड


ठंड पर हास्यकविता 

मिल गया ठंड का बहाना 
आज फिर बच्चों को नहीं नहाना

वैसे तो नहीं जुराब पहनते  
दिन भर नंगे सिर भी घूमते 
पर आईस-क्रीम और पेस्ट्री के लिए 
सारा दिन ये रोया करते
फिर रात को कहना इनका
पापा जी ज़रा हीटर तो चलाना

मिल गया ठंड का बहाना
आज फिर बच्चों को नहीं नहाना

मिल गयी स्कूल से भी छुट्टियाँ
अब शरारत करने का वक़्त बढ़ा 
घर में ठंड से थर -थर हैं कांपें 
पर हिल-स्टेशन में मनानी हैं छुट्टियाँ 
होम वर्क जो मिला था ढेर सारा 
मम्मी-पापा को पूरा करवाना पड़ा
पूरे परिवार ने  छुट्टियों का मजा लिया 
यह सर्दी तो है बस बहाना

मिल गया ठंड का बहाना
आज फिर बच्चों को नहीं नहाना

ठंड


दोस्तों यह तो थी हमारी ठंड को समर्पित एक छोटी- सी हास्यकविता पसंद आए तो अपने विचार प्रकट करें|
आप यह भी पढ़ सकते हैं |

,