कविता "भटक गया कुछ समय के लिए"





भटक गया कुछ समय के लिए
मैं अपनी मंजिल से तो
क्या हुआ 
बस थोड़ा सा थका हुआ हूँ  लेकिन
हारा मैं बिल्कुल भी 
नहीं हूं

फिर से कर लूंगा  नई शुरुआत
जिंदगी की
बाजुओं पर अपने तो मुझको है
पूरा यकीन
कमजोरी को अपनी मैं ताकत
बना दिखाऊंगा

जो खोया था हर हसीन पल मैंने
एक-एक गिनकर के वापस
ले आऊंगा
अपनों के होठों की मुस्कानों को
रब से कहकर वापस 
मँगवाऊंगा
अपनी मेहनत के रंगों से
किस्मत की लकीरों को मैं
सँवरवाऊंगा
 बनकर के एक मील का पत्थर
मैं औरों को भी राह
दिखाऊँगा

भटक गया कुछ समय के लिए
मैं अपनी मंजिल से तो
क्या हुआ 



दादी पर कविता
"मेरी दादी "

9 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात बहन
    जो खोया था हर हसीन पल मैंने
    एक-एक गिनकर के वापस
    ले आऊंगा
    अपनों के होठों की मुस्कानों को
    रब से कहकर वापस
    मँगवाऊंगा
    बेहतरीन पंक्तियाँ
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. कृपया गूगल फॉलोव्हर भी एड कीजिए
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूब प्रेरणादायक संदेश ।

    जवाब देंहटाएं
  4. ओज़स्वी ... हर इन्सान के जीवन में ऐसे पल आते हैं पर हिम्मत उर मेहनत से जो बढ़ जाता है वो निकल जाता है ... गहरा सन्देश है इस रचना में ...

    जवाब देंहटाएं